
Entertainment
इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’, फिर आगे बढ़ी ‘दे दे प्यार दे’

Leave a Reply
Entertainment

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म टोटल धमाल की रिलीजिंग डेट सामने आ गई है। फिल्म अगले साल 22 फरवरी को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी अजय ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। गौरतलब है कि 22 फरवरी को पहले अजय की ही फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीजिंग डेट एक बार फिर आगे कर दी गई है.
गौरतलब है कि फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ पहले अक्टूबर में रिलीज होनी थी लेकिन अर्जुन कपूर और परिणिती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड, आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म बधाई हो की वजह से फिल्म की रिलीजिंग डेट 22 फरवरी 2019 करना पड़ा। फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म दे दे प्यार दे अब 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगेगी।
फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को भूषण कुमार संग अकुंर गर्ग और लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से अकीव अली बॉलीवुड में डायेरक्शनल डेब्यू करेंगे। दरअसल, फिल्म ‘टोटल धमाल’ के वीएफएक्स पर बड़ा काम हो रहा है जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार सहित प्रोड्यूसर्स ने ‘टोटल धमाल’ के वीएफएक्स पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में वीएफएक्स डालने का आइडिया फिल्म के निर्माता और एक्टर अजय देवगन का है।
वहीं, 22 फरवरी को ‘टोटल धमाल’ और एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या सिनेमाघरों में आमने-सामने होंगी। टोटल धमाल फिल्म धमाल का तीसरा पार्ट है। फिल्म का दूसरा भाग डबल धमाल थी जो लोगों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी संग इस बार अजय देवगन मस्ती करते नजर आएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर लंबे अरसे बाद बड़े परदे पर एक साथ दिखाई देंगे।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के लिए नए साल की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। रणवीर की हालिया...
नई दिल्ली। कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के साथ शादी कर ली है ।...
नई दिल्ली। जोधपुर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शनिवार को ईसाई रीति-रिवाज से शादी के बंधन...
नई दिल्ली। इटली के लेक कोमो में शादी के बाद आज रणवीर और दीपिका एक और रिसेप्शन...
RSS