
Nation
कॉलेजों में प्रवेश का आज अंतिम दिन

Leave a Reply
Nation

भोपाल, उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की कक्षाओं में प्रवेश का सोमवार को अंतिम दिन है। प्रवेश के लिए पंजीयन कराने का भी यह अंतिम अवसर है। यूजी कक्षाओं में अब भी करीब तीन लाख सीटें खाली हैं, जबकि पीजी कक्षाओं में करीब चालीस हजार सीटें खाली हैं। यह पांचवे दौर की कॉलेज लेवल काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। अब इसके बाद इस साल प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं होंगे।
अंतिम दौर की प्रवेश प्रक्रिया में अब तक यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए करीब 17 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। जबकि पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए करीब छह हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिया है। अब इन्हें आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। यह प्रवेश का अंतिम अवसर रहेगा। इसके बाद इस साल कॉलेजों में प्रवेश नहीं हो सकेगा। साथ ही रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रावीण्यता सूची के अनुसार ऑनलाइन फीस हेतु लिंक जारी की जाएगी। सीएलसी पांचवे चरण में अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक महाविद्यालयों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने पर छात्र को एक से अधिक महाविद्यालय में वरीयता के आधार पर प्रवेश सूची पर स्थान प्राप्त होता है। इस दौरान किसी भी कॉलेज द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए लिंक जारी कर दी जाती है।
कृषि के तीन नए कानूनों को निरस्त कराने की मांग को लेकर दिल्ली की तमाम सीमाओं पर...
कृषि कानून रद्द करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 जनवरी तक टल गई। हालांकि,...
कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद दिल्ली की सरहदों पर हजारों किसानों का आंदोलन जारी रहने...
8 जनवरी की अगली बातचीत से पहले अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी नजरें अगली बातचीत तक 6...
RSS