
श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा शुक्रवार को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। संगकारा ने क्रिकेट के मैदान में कई उपलब्धियां हासिल की है और यही वजह है कि वह इस खेल की सर्वकालिक दिग्गज हस्तियों में शुमार हैं। पूर्व कप्तान संगा का करियर उनके कद जितना विशाल है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 134 टेस्ट में 38 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 12,400 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन रहा। वहीं वन-डे में संगकारा ने 404 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 25 शतक व 93 अर्धशतकों की मदद से 14234 रन बनाए। संगकारा ने 56 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1382 रन बनाए।
अपने करियर में कुमार संगकारा ने कई रिकॉर्ड्स बनाए और महान बल्लेबाजों की श्रेणी में नाम दर्ज कराया। मगर एक मजेदार बात यह भी है कि क्रिकेटर बनना उनकी प्राथमिकता नहीं थी। यह सही है कि संगा ने महज 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन यह तब उनका शौक था। संगकारा कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह वकील बनना चाहते थे। उन्होंने कभी क्रिकेटर बनने का नहीं सोचा था।
हालांकि, बहुत ही कम उम्र से क्रिकेट खेलने के कारण उनका इस खेल से लगाव हो गया और उन्हें इसमें सफलता भी मिलने लगी। फिर जब संगकारा अपने खेल के प्रति गंभीर हुए तो उनका चयन ट्रिनिटी कॉलेज अंडर-13 टीम में हुआ। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और कुछ साल बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।
22 साल के संगकारा का श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 जुलाई 2000 को गॉल स्टेडियम में डेब्यू किया। फिर संगकारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और विश्व के दिग्गज गेंदबाजों की खूब धुनाई की। संगकारा की आकर्षक कवर ड्राइव के फैन विश्व के कई दिग्गज क्रिकेटर भी हैं।
पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विश्व के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाए हो। डॉन ब्रेडमैन (12) इस मामले में शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर 11 दोहरे शतकों के साथ संगकारा काबिज हैं। इसके अलावा कुमार संगकारा ने महेला जयवर्धने के साथ 624 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी है।
खब्बू बल्लेबाज के नाम एक विश्व कप में लगातार चार शतक जमाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2015 विश्व कप में उन्होंने यह कारनामा किया था। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग करने वाले विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। धोनी 184 के साथ शीर्ष पर हैं जबकि संगा ने 139 शिकार किए हैं। ऐसी महान शख्सियत को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
RSS